एचडी देवेगौड़ा हुए कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त , अस्पताल से मिली छुट्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2021

बेंगलुरु। कोविड-19 संक्रमण का उपचार करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उनकी पार्टी जनता दल सेकुलर (जदएस) ने कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बारे में सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी। देवेगौड़ा (87) ने भी ट्वीट किया, ‘‘जब मेरी पत्नी और मैं हाल ही में बीमार पड़े तो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों, विभिन्न दलों के नेताओं, मित्रों, सहयोगियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हम उन सभी के प्रति बहुत आभारी हैं। आप सभी को धन्यवाद। ईश्वर की कृपा से हम स्वस्थ होते जा रहे हैं।’’’ पूर्व प्रधानमंत्री एवं उनकी पत्नी चेन्नम्मा को 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा समेत कई नेताओं ने देवेगौड़ा को फोन करके उनकी एवं उनकी पत्नी की सेहत के बारे में जानकारी ली थी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की