एचडीएफसी ने गुड होस्ट में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2018

नयी दिल्ली। आवास के लिये कर्ज देने वाली एचडीएफसी लि. ने गुड होस्ट में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण 69.5 करोड़ रुपये में किया है। गुड होस्ट छात्र आवास सुविधाओं के प्रबंधन कारोबार से जुड़ी है।

एचडीएफसी ने शेयर बाजारों को आज दी सूचना में कहा कि कंपनी 69.50 करोड़ रुपये में 30,52,469 इक्विटी शेयर का अधिग्रहण कर रही है जो 25.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी मणिपाल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लि. से खरीदी है। अधिग्रहण के सितंबर तक पूरा होने की संभावना है।

 

गुड होस्ट जयपुर और उडुपी में शैक्षणिक/प्रशिक्षण संस्थानों के लिये होस्टल सुविधाओं का प्रबंधन करती है। कंपनी का कारोबार 2017-18 में 53.1 करोड़ रुपये था। इससे पहले 2016-17 में कारोबार 8.6 करोड़ रुपये और 2015- 16 में 6.5 करोड़ रुपये रहा था। 

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi