एचडीएफसी बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 12,594 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2023

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.5 करोड़ रुपये रहा जबकि समूचे वित्त वर्ष में इसका लाभ करीब 21 प्रतिशत बढ़ा है। देश के सबसे बड़े निजी बैंक ने शनिवार को बीते वित्त वर्ष की चौथी एवं अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ घट गया है जो तीसरी तिमाही में 12,698.32 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 20.9 प्रतिशत बढ़कर 45,997.11 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 19.81 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,047.45 करोड़ रुपये रहा। एकल आधार पर इसकी कुल आय बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले साल यह 41,086 करोड़ रुपये रही थी। इसकी मुख्य शुद्ध ब्याज आय 23.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 23,351.8 करोड़ रुपये हो गई। इसके पीछे ऋण में 16.9 प्रतिशत वृद्धि और शुद्ध ब्याज मार्जिन के 4.1 प्रतिशत पर बने रहने की अहम भूमिका रही। ऋण घाटों और अन्य मदों में कुल प्रावधान जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में 2,685.37 करोड़ रुपये रहा, जो जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 3,312.35 करोड़ रुपये रहा था।

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात मार्च के अंत में 1.12 प्रतिशत रहा जबकि मार्च 2022 के अंत में यह 1.17 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही में 1.23 प्रतिशत रहा था। समीक्षाधीन तिमाही के लिए एकल आधार पर कुल प्रावधान घटाकर 2,685.37 करोड़ रुपये कर दिया गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,312.35 करोड़ रुपये और दिसंबर, 2023 तिमाही में 2,806.44 करोड़ रुपये था। मार्च, 2023 तक इसका कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.3 प्रतिशत पर आ गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 18.9 प्रतिशत था।

बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 31 मार्च तक 7,821 थी, जिसमें से 52 प्रतिशत शाखाएं बैंक की उप-नगरीय एवं ग्रामीण श्रेणी वाले क्षेत्रों में जबकि शेष शाखाएं नगरीय क्षेत्रों में हैं। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए यह लाभांश 15.5 रुपये प्रति शेयर था।

प्रमुख खबरें

पेंटागन की चेतावनी, लद्दाख के बाद अब Arunachal Pradesh बनेगा भारत-चीन विवाद का नया केंद्र

Christmas Day 2025: क्रिसमस का जुनून, 25 दिसंबर को जगमगाता भारत, ईसा मसीह के जन्म का खास संदेश

Bangladesh में देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन