HDFC Bank की नई ब्रांच Lakshadweep में खुली, ऐसा करने वाला बना पहला प्राइवेट बैंक

By रितिका कमठान | Apr 11, 2024

लक्षद्वीप एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से लक्षद्वीप गए हैं, उसके बाद से ही यहां पर्यटक बड़ी संख्या में आने लगे है। यही कारण है कि अब बैंकिंग सेक्टर भी लक्षद्वीप में ग्रो करने लगा है। इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी अपनी ब्रांच लक्षद्वीप में खोलने लगे है। इसकी सबसे पहले शुरुआत एचडीएफसी बैंक ने की है, जो कि प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है।

 

लक्षद्वीप में खुली शाखा

लक्षद्वीप में एचडीएफसी बैंक ने अपनी शाखा खोली है। ये शाखा लक्षद्वीप के कावारत्ती द्वीप में खोली गई है। कावारत्ती द्वीप केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का भाग है। लक्षद्वीप में ब्रांच खोलने वाला एचडीएफसी देश का पहला प्राइवेट बैंक है। इस ब्रांच का उद्घाटन भारतीय नौसेना के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन लवकेश ठाकुर और द्वीप के सम्मानित निवासी केपी मुथुकोया ने किया है।

 

मिल सकेंगी ये सेवाएं

एचडीएफसी बैंक में खुदरा बैंकिंग के प्रमुख एस संपतकुमार का कहना है कि ब्रांच का लक्ष्य पर्सनल बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है। यहां सर्विस की श्रृंख्ला की पेशकश की गई है, जिससे लक्षद्वीप में बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में इजाफा करना है। इसमें व्यापारियों को क्यूआर-आधारित लेनदेन जैसे डिजिटल सर्विस और टूल देना है। खासबात है कि लक्षद्वीप में ब्रांच खोलने के बाद एचडीएफसी बैंक ऐसा बैंक बन गया है जो कश्मीर से लक्षद्वीप तक इतना व्यापक शाखा नेटवर्क वाला एकमात्र निजी बैंक है। इस बैंक के लक्षद्वीप में खुलने से लोगों, परिवारों, व्यापारियों की वित्तीय जरुरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। द्वीप के विकास में योगदान देने और वित्तीय यात्रा को सुखद बनाने के लिए काम किया जाएगा।

 

बता दें कि इससे पहले भी एक प्राइवेट बैंक ने लक्षद्वीप में अपनी शाखा खोली थी मगर बाद में उसे बंद कर दिया गया था। वहीं एचडीएफसी बैंक ने अपनी ब्रांच ऐसे समय में खोली है जब लक्षद्वीप विकास की नई राह पर निकल चुका है। केंद्र सरकार भी लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के तौर पर बढ़ावा देने में जुटी हुई है। वहीं एचडीएफसी बैंक की बात करें तो देशभर के 3,872 शहरों में बैंक की 8,091 शाखाएं और 20,688 एटीएम का नेटवर्क है।

प्रमुख खबरें

उसे पेट और छाती पर मारो, वो मर जाएगा..क्रूर हमले के बाद देहरादून के पत्रकार की मौत, दो लोग गिरफ्तार

Nitish Kumar Hijab Controversy | नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के सपोर्ट में दिए बयान पर संजय निषाद की सफाई, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हुई हमलावर

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari