पूर्वोत्तर भारत में 100 नयी शाखाएं खोलेगा HDFC बैंक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2019

गंगटोक।देश में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक, एचडीएफसी बैंक ने रविवार को कहा कि वह अगले तीन साल में पूर्वोत्तर भारत में 100 नयी शाखाएं खोलेगा।बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा कि बैंक विस्तार योजना के तहत अगले तीन साल में पूर्वोत्तर भारत में 100 नयी शाखाएं खोलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में बैंक की शाखाओं की संख्या 230 तक पहुंच जायेगी। बैंक सिक्किम में अपनी शाखाएं दो गुणी कर 18 करेगा।

इसे भी पढ़ें: विजय बैंक और देना बैंक का होगा BOB में विलय, बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

बैंक ने पूर्वोतर भारत में 2004 में परिचालन शुरू किया था। पिछले साल दिसंबर तक पूर्वोत्तर भारत में एचडीएफसी बैंक की 126 शाखाएं और 203 एटीएम थे।उन्होंने कहा कि बैंक का नेटवर्क 650 साझा सेवा केंद्रों के साथ भी काम करेगा। ये केन्द्र सरकार की तरफ से क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं को पहुंचाने के लिये स्थापित किये जाने हैं। 

 

प्रमुख खबरें

देश को दिशा दिखाता था बिहार, राहुल-तेजस्वी पर PM का वार, बोले- दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे

लोकसभा चुनावों में धराशायी विपक्ष के टूलकिट आधारित मुद्दे !

PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

क्या है संविधान के आर्टिकल 361 की कहानी? गंभीर से गंभी आरोपों में भी राज्यपाल को मिली है इम्यूनिटी