By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018
नयी दिल्ली। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में एकल आधार पर 346.84 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के 247.04 करोड़ रुपये से 40.4 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 12,086.96 करोड़ रुपये से कम होकर 8,134.61 करोड़ रुपये रह गयी है। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 1,110 करोड़ रुपये रहा है।