खाली अनाप-शनाप करता है, काम कुछ नहीं किया, PM मोदी के सामने लालू-राबड़ी पर भड़के नीतीश

By अभिनय आकाश | Jun 20, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब से यहां एनडीए की सरकार बनी है, तब से हमने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है... लेकिन उससे पहले की सभी सरकारें, जो अब बेकार की टिप्पणियां करती रहती हैं, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया। लोग अपने घरों से भी नहीं निकल पाते थे, और उस समय बिहार में ऐसी बुरी स्थिति थी। क्या आपने पहले कभी इतनी बड़ी भीड़ देखी है जितनी आज पीएम मोदी के लिए यहां जुटी है?

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी तीन राज्यों का करने जा रहे हैं दौरा, वंदे भारत का करेंगे शुभारंभ, योग दिवस समारोह भी होगा खास, पढ़ें पूरा विवरण

नाम लिए बगैर राजद पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं। आज महिलाएं घर से निकल रही हैं। हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया।  गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह दौरा आगामी राज्य चुनावों से पहले बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के बीच हो रहा है, विशेष रूप से बिहार में, जहां भाजपा-जद(यू) गठबंधन विपक्षी भारतीय ब्लॉक से मुकाबला करने की तैयारी कर रहा है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज