स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले, कोरोना से निपटने के लिये भारत के पास पर्याप्त संसाधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

नयी दिल्ली। भारत के पास कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये संसाधनों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता के प्रति विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को आश्वस्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत सरकार इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये कारगर रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। डा हर्षवर्धन ने कोरोना के विश्वव्यापी संकट से निपटने के लिये भारत में किये जा रहे उपायों पर डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक संवाद सत्र में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “विश्व में कोविड-19 की मौजूदा चिंताजनक स्थिति को देखते हुये मरने वालों की संख्या में कमी लाने के लिए विशेष उपायों की आवश्यकता है।’

 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के लिये कठोर दंड के प्रावधान वाला अध्यादेश लागू

उन्होंने डब्ल्यूएचओ से आग्रह किया कि कोरोना के उन्मूलन के लिए संगठन को सभी देशों के साथ कारगर एवं प्रभावी तकनीकि विशेषज्ञता को साझा करते हुये मिलकर काम करने की जरूरत है। डा हर्षवर्धन ने कहा, “कोविड-19 के खिलाफ भारत ने त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई की है। कोरोना के खिलाफ अभियान में अपने कोरोना योद्धाओं की निष्ठापूर्ण सेवाओं के बल पर भारत आज विश्व में अन्य देशों से बेहतर स्थिति में है।” उन्होंने कहा कि भारत में संक्रमित रोगियों के प्रसार पर नजर रखने के लिये सरकार सभी संबद्ध एजेंसियों के सक्रिय निगरानी तंत्र का कारगर उपयोग कर रही है। इसके बलबूते ही भारत में वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये बनायी गयी रणनीति को जिला स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: डाक्टरों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: अमित शाह

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के परीक्षण का दायरा निरंतर बढ़ाकर भारत संसाधनों के कुशल इस्तेमाल और लॉकडाउन के पालन पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा “मैं विश्वास दिला सकता हूं कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हम सभी रोगियों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की स्थिति में हैं ताकि देश को इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकाला जा सके।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind