आयकर विभाग के समक्ष पेश हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2016

नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोलकाता की कुछ फर्मों के खिलाफ कर चोरी की जांच के संबंध में तलब किए जाने के बाद आज आयकर विभाग के समक्ष पेश हुए। जैन को आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह समन भेजा था। विभाग ने उन्हें मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा था और पिछले चार साल के आईटीआर एवं निजी वित्तीय जानकारियां देने को कहा था।दोपहर को पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के साथ पार्टी के नेता संजय सिंह एवं आशुतोष भी थे। जैन से पूछताछ की जा रही है। 

संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह उत्पीड़न का मामला है और उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए सजा दी जा रही है। जब वह वास्तुविद के रूप में काम कर रहे थे तब उन्होंने कुछ कंपनियों में निवेश किया था और उन्होंने सभी जानकारियां मुहैया कराई थीं और यह भ्रष्टाचार का मामला कैसे बन गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है और वह अपनी बात रखने के लिए यहां आए हैं।’’ आयकर विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि कोलकाता में उनके समकक्षों ने कर चोरी और कथित अवैध वित्तीय लेन देन के मामले में एक फर्म में छापा मारा था जिसके बाद उन्हें जैन से जुड़े वित्तीय लेन देन के कुछ रिकॉर्ड मिले हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि विभाग को कम से कम तीन फर्मों से जुड़े लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं, जिनका संबंध कथित तौर पर जैन से है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा