स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद जारी किया ज्ञापन, कहा- एहतियाती उपायों का पालन करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कई अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद एक आधिकारिक ज्ञापन जारी कर अपने सभी कर्मचारियों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी सभी एहतियाती उपायों का ‘‘सख्ती’’ से पालन करने को कहा है। ज्ञापन ने कहा गया कि ऐसा पाया गया है कि कार्यालय परिसर (निर्माण भवन) में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहें हैं और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी संक्रमित पाए गए है। ऐसा पाया गया कि कई बार कार्यालय परिसर में सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया जाता।’’ 

इसे भी पढ़ें: गांवों की ओर लौटे प्रवासियों को अब सता रही है बच्चों के भविष्य की चिंता 

मंत्रालय ने कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, केवल वही व्यक्ति कार्यालय में आ सकता है जिसमें कोविड-19 का कोई लक्षण ना हो और सभी कर्मचारी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे। उसने कहा कि सभी बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही की जाएं और आकस्मिक स्थिति में घर से काम करने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन के अनुसार छह और सात जून को शौचालय, लिफ्ट और सीढ़ियों सहित स्वास्थ्य मंत्रालय का पूरा परिसर बंद रहेगा क्योंकि उसे संक्रमण मुक्त किया जाएगा।

इसे भी देखें: बंगाल में मंदिर खुले, बजने लगी घंटिया 

प्रमुख खबरें

बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं से मांग, देश के निर्यात पर असर पड़ सकता है : FIEO

UCC लागू होने से हिंदुओं को किसी भी तरह फायदा नहीं होगा : Mamata Banerjee

Sunita Kejriwal, मंत्री आतिशी ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Welcome To The Jungle में अक्षय कुमार के साथ शामिल हुए Aftab Shivdasani, पोस्ट की अजीब तस्वीर