महिलाओं के लिए Health Resolutions 2026; जरुर लें ये 5 संकल्प, दिखेंगी हेल्दी-फिट

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 22, 2025

2025 का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए। ऐसे में साल 2026 कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है। प्रत्येक व्यक्ति नव वर्ष का उत्साह के साथ इंतजार कर रहा है। हर कोई नए साल, नई ऊर्जा व नई शुरुआत के साथ करना चाहते हैं। ऐसे में आप ने बीते साल जो भी गलतियां की है, उन्हें आने वाले साल में न दोहराएं। आने वाले नए साल में महिलाओं को अपने हेल्थ का विशेष ध्यान रखना है। हर महिला को अपने लिए समय निकालकर अपनी हेल्थ पर फोकस करना है। साल 2026 में आप कुछ ऐसे संकल्प लें, जिन्हें आप पूरा साल फॉलो कर सकें।

पहला संकल्प- पूरे साल बैलेंस्ड डाइट

महिलाएं चाहे नौकरीपेशा हों या गृहिणी, अक्सर परिवार के हर सदस्य के खाने-पीने का पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। अब 2026 के लिए यह संकल्प लें कि आप यह गलती नहीं दोहराएंगी। आने वाले साल में अपनी डाइट को संतुलित रखेंगी और खुद को प्राथमिकता देंगी। अपने भोजन में हरी सब्जियां, ताजे फल और साबुत अनाज को शामिल करेंगी। साथ ही लीन प्रोटीन और फाइबर से भरपूर आहार को भी अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाएंगी।

संकल्प 2 - एक्सरसाइज जरुर करें

महिलाएं अपने कामकाज में इतनी व्यस्त रहती है वे अपने अच्छी सेहत के लिए फिजिकली एक्टिविटी करने का समय न के बराबर होता है। आने वाले साल में यह संकल्प जरुर लें कि आप अपने लिए केवल आधा घंटा जरुर निकालेंगी। इस दौरान आप वर्कआउट कर सकते हैं। चाहे आप वॉक भी कर सकते हैं। ऐसा करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होगा और बीमारियों को जोखिम भी कम करेगा।

संकल्प 3 - इमोशनल हेल्थ फिट रखें

आजकल महिलाएं तनाव ज्यादा लेती है, ऐसे में आने वाले साल में महिलाएं संकल्प जरुर लें कि इमोशनल हेल्थ का ध्यान रखना है, इसको कभी भी अनदेखा न करें। पूरा साल महिलाएं अपना परिवार, बच्चों को इतना महत्व देती हैं कि खुद को इमोशनली फिट रखने के बारे में सोचती हैं। इसलिए नए साल में खुद को इमोशनली फिट रखेंगे। इसलिए स्ट्रेस से दूर रहें, तनाव को मैनेज करेंगी, रोजाना डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करेंगी।

संकल्प 4- अच्छी आदतें अपनाएंगी

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपनी दिनचर्या और आदतों को लेकर सजग रहती हैं, लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी बातों में लापरवाही कर जाती हैं। आने वाले साल में जरूरी है कि वे अच्छी हेल्थ हैबिट्स अपनाने का संकल्प लें। रोज पर्याप्त पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेटेड रखें। समय-समय पर पूरे शरीर की जांच करवाएं और खुद के लिए सेल्फ केयर का समय निकालें। साथ ही धूम्रपान या शराब जैसी नुकसानदायक आदतों से दूरी बनाने की भी कोशिश करें, ताकि सेहतमंद जीवन जी सकें।

संकल्प 5- हेल्थ प्रोग्रेस को मॉनिटर करें

अक्सर होता है कि महिलाओं का स्वास्थ्य खराब न हो जाए, तब तक शायद ही कोई महिला अपने हेल्थ के प्रति जागरुक होती है। इस साल भी आप यह गलती को दोहराने से बचें। अब आप संकल्प ले कि आने वाले साल में आप अपनी हेल्थ प्रोग्रेस को मॉनिट करेंगी। इसका मतलब है कि जब एनर्जी का स्तर कम महसूस हो, अक्सर थकान लगे, रात को नींद अच्छी न हो, तो इन चीजों को इग्नोर ना करें। इसके अलावा, अपने बढ़ते वजन को लाइफस्टाइल की गलती सोचकर नजरअंदाज नहीं करेंगी। इसके बजाय इनमें सुधार करने की जरुर है। 

प्रमुख खबरें

West Bengal: हुमायूं कबीर के खिलाफ एक्शन, विधानसभा सदस्यता समाप्त, नई पार्टी का आज ही किया है ऐलान

साल का आखिरी 25:25 पोर्टल 25 दिसंबर को खुलेगा, सपनों को हकीकत बनाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें मेनिफेस्टेशन

T20 World Cup से पहले भारत के पास है कितने मैच? यहां जानें पूरा शेड्यूल

दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई यहां तक..., CM Yogi के दो नमूने वाले कटाक्ष पर अखिलेश यादव का पलटवार