आंध्र प्रदेश के 30 मंडलों में बुधवार को लू चलने का अनुमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बुधवार को राज्यभर के 30 मंडलों में लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है। जिन 30 मंडलों के प्रभावित होने का अनुमान जताया गया है उनमें श्रीकाकुलम जिले के छह, विजयनगरम और अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पांच-पांच मंडल, पार्वतीपुरम मान्यम के 11, काकीनाडा के एक और पूर्व गोदावरी के दो मंडल शामिल हैं।

एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर कुर्मानध ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के कई मंडलों में दो अप्रैल को लू चलने का अनुमान है, ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतने की जरूरत है।’’ उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को श्री सत्य साई और चित्तूर जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

एपीएसडीएमए के अनुसार मंगलवार को कुरनूल के उलिंडाकोंडा और विजयनगरम के नेलिवाड़ा में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा वाईएसआर कड़पा जिले के वेम्पल्ले में यह 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा, नंद्याल जिले के रुद्रवरम में तापमान 39.2 डिग्री, अनकापल्ली जिले के रविकामतम और अनंतपुर जिले के नागासमुद्रम में 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार तक एनटीआर जिले में प्रकाशम बैराज में 3.07 टीएमसी पानी का भंडारण था तथा अंतर्वाह और बहिर्वाह दोनों 198 क्यूसेक थे।

प्रमुख खबरें

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

सात निश्चय-3 का प्रचार प्रभावी ढंग से करे विभाग, मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के कामों की समीक्षा की