आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के टिकटों की भारी मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

लंदन। अगले साल इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के टिकटों की भारी मांग है तथा कम से कम 60 देशों ने टिकटों के लिये आवेदन समय के दौरान 4,17,000 टिकटों के लिये आवेदन किया। आलम यह है कि 15 में से 11 मैचों के लिये तय से अधिक टिकटों की मांग की गयी है। बाकी टिकट 27 अक्तूबर दो बजे से आईसीसी की वेबसाइट पर बिक्री के लिये उपलब्ध रहेंगे। सबसे अधिक टिकटों की मांग भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया और फाइनल मैचों के लिये है। इसके अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच शुरूआती मैच तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को भी अधिक से अधिक दर्शक देखना चाहते हैं। 

 

आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘केवल ब्रिटेन ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों ने इसमें दिलचस्पी दिखायी है। 15 में से 11 मैचों के टिकटों के लिये अधिक मांग से इस खेल और चैंपियन्स ट्राफी की लोकप्रियता का पता चलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अभी तक टूर्नामेंट के इतने अधिक टिकट बिक गये हैं। इससे हम अब बाकी टिकटों को बेचने और प्रत्येक मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ संभव माहौल तैयार करने पर ध्यान दे सकते हैं।''

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana