UP में झमाझम बरसा पानी, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की जताई संभावना !

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर कहीं कम तो कहीं मद्धम बारिश हुई। कुछ स्थानों पर जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर पानी प्रतापगढ में बरसा जबकि पलियांकलां (खीरी), कडहल (मैनपुरी) में आठ-आठ, मुसाफिरखाना (अमेठी), मैनपुरी में छह छह, गाजीपुर, नगीना (बिजनौर), चिल्लाघाट (झांसी) में पांच पांच तथा तुर्तीपार (बलिया), एल्गिनब्रिज और मुरादाबाद में चार चार सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 331 गांव बाढ से प्रभावित, सरकार ने कहा- स्थिति नियंत्रण में 

विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान व्यक्त किया है कि राज्य में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की आशंका है।

प्रमुख खबरें

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, कैसी IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ

लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी... भारत के इन हिस्सों को शामिल कर नेपाल छापेगा 100 रुपये के नोट

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की मौत

हमने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए मनाया : Mallikarjun Kharge