UP में झमाझम बरसा पानी, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की जताई संभावना !

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर कहीं कम तो कहीं मद्धम बारिश हुई। कुछ स्थानों पर जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर पानी प्रतापगढ में बरसा जबकि पलियांकलां (खीरी), कडहल (मैनपुरी) में आठ-आठ, मुसाफिरखाना (अमेठी), मैनपुरी में छह छह, गाजीपुर, नगीना (बिजनौर), चिल्लाघाट (झांसी) में पांच पांच तथा तुर्तीपार (बलिया), एल्गिनब्रिज और मुरादाबाद में चार चार सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 331 गांव बाढ से प्रभावित, सरकार ने कहा- स्थिति नियंत्रण में 

विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान व्यक्त किया है कि राज्य में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की आशंका है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग