मराठवाड़ा में भीषण बारिश से 8 लोगों की मौत, कई गांव जलमग्न

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2025

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों में भीषण बारिश में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, कई गांव जलमग्न हो गए, मकान क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों हेक्टेयर खेत में लगी फसलें बर्बाद हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य मंत्रिमंडल ने मुंबई में एक बैठक में स्थिति की समीक्षा की, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों और अन्य प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने धाराशिव जिले में 27 लोगों को बचाया है, जबकि 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मराठवाड़ा के कई इलाकों में 20 सितंबर से लगातार बारिश हो रही है।

भारी बारिश के कारण बांधों में पानी भर गया है, जिसके चलते उनसे पानी छोड़ना पड़ा है। एक राजस्व अधिकारी ने बताया, 20 सितंबर से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लातूर में तीन, बीड में दो और छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और धाराशिव में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने, डूबने और अन्य कारणों से हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि धाराशिव में 159 गांव प्रभावित हुए और 186 पशु मारे गए, जबकि छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड जैसे अन्य जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती