मुंबई में आज भारी बारिश की संभावना, जानिए कहां कितने मिमी गिरा पानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2020

मुम्बई। मुम्बई में बुधवार को रातभर बारिश हुई, कुछ हिस्सों में तो मूसलाधार बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच बांद्रा और महालक्ष्मी इलाकों में क्रमश: 201 मिमी और 129 मिमी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सांताक्रूज मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे में, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 191.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि दक्षिण मुम्बई के कोलाबा मौसम केन्द्र में इसी दौरान 156.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

इसे भी पढ़ें: पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हुई बारिश, अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ पानी का भी अनुमान 

होसालिकर ने एक ट्वीट में कहा कि मुम्बई में रातभर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार को भी मुम्बई में भारी बारिश होने की संभावना है।’’ तटीय रत्नागिरि जिले के हरणाई मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे में 127.2 मिमी जबकि रत्नागिरि वेधशाला में इस दौरान 97.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ और उस्मानाबाद जिलों में क्रमश: 96.4 मिली और 25.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भरा पानी, IMD ने तटीय महाराष्ट्र के लिए जारी किया रेड अलर्ट 

विभाग ने बताया कि ठाणे बेलापुर उद्योग संघ के मौसम केन्द्र में 58.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 53 मिमी बारिश और रायगढ़ जिले में माथेरान और अलीबाग में क्रमश: 48 मिमी और 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई और पालघर जिले की धनाऊ वेधशाला में 21.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए