ब्रसेल्स से अमेरिका जा रहे हेगसेथ के विमान की खिड़की के शीशे में दरार, उड़ान को ब्रिटेन भेजा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2025

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठक में हिस्सा लेने के बाद अमेरिका लौट रहे रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के विमान की खिड़की के शीशे में दरार के कारण उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उसे ब्रिटेन भेजा गया।

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि विमान ‘‘मानक प्रक्रियाओं के आधार पर’’ उतरा।

हेगसेथ के ब्रसेल्स से रवाना होने के बाद ‘ओपन सोर्स फ्लाइट ट्रैकर’ ने पाया कि उसका सी-32 विमान ऊंचाई पर नहीं पहुंच पा रहा है और एक आपातकालीन संकेत प्रसारित कर रहा है।

पेंटागन में पत्रकारों के लिए नए नियमों को अस्वीकार करने के कारण ‘पेंटागन प्रेस कोर’ का कोई भी सदस्य हेगसेथ के साथ यात्रा नहीं कर रहा था। फरवरी में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जिम रिश को ले जा रहे वायु सेना के सी-32 विमान को भी कॉकपिट की खिड़की के शीशे में समस्या के कारण इसी तरह वाशिंगटन लौटना पड़ा था।

यह घटना वाशिंगटन के बाहर ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ से उड़ान भरने के लगभग 90 मिनट बाद हुई। सी-32, बोइंग 757-200 वाणिज्यिक विमान का एक विशेष रूप से निर्मित संस्करण है जो उपराष्ट्रपति, प्रथम महिला और कैबिनेट एवं संसद के सदस्यों सहित अमेरिकी नेताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा