राहत सामग्री लेकर जा रहा हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, 3 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2019

देहरादून। उत्तराखंड के आपदाग्रस्त उत्तरकाशी जिले में बचाव और राहत कार्यों में लगा एक हेलीकॉप्टर मोल्डी के निकट दुर्घटनग्रस्त हो गया जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तीन व्यक्ति सवार थे और वह प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित कर वापस लौट रहा था। उन्होंने बताया, ‘‘शुरूआती सूचना के अनुसार, हेलीकॉप्टर ज्यादा उंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ इसलिए उसमें सवार लोग सुरक्षित होने चाहिए।

 

पटवाल ने बताया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के समय उसमें केवल चालक दल के सदस्य ही थे। जिले के मोरी क्षेत्र में गत रविवार को बादल फटने और लगातार भारी बारिश से हुए भूस्खलन की घटनाओं में कई गांव प्रभावित हुए और मकान ढह गये जिसमें 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी। 

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!