आतंक का समर्थन करने पर पाक को मदद रोकेंः ट्रंप के सलाहकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि यदि पाकिस्तान तालिबान, हक्कानी और अल-कायदा जैसे आतंकी समूहों के लिए ‘‘शरणस्थली’’ बने रहना जारी रखता है तो अमेरिका को उसके साथ ‘‘सख्ती’’ से पेश आना चाहिए और उसे दी जाने वाली मदद ‘‘बंद’’ कर देनी चाहिए। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) माइकल टी फ्लाएन ने अपनी हालिया किताब ‘‘हाउ वी कैन विन ग्लोबल वॉर अगेंस्ट रेडिकल इस्लाम एंड इट्स अलाएज़’’ (हम चरमपंथी इस्लाम और इसके सहयोगियों के खिलाफ वैश्विक युद्ध कैसे जीत सकते हैं) में कहा है, ‘‘हमें उन देशों के नेताओं के साथ सख्ती के साथ बातचीत करनी चाहिए, जो हमारे मित्र होने का नाटक करते हैं लेकिन हमारे दुश्मनों के साथ सहयोग भी करते हैं।’’

 

फ्लाएन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान जैसे देशों को यह बताया जाना चाहिए कि हम उनकी जमीन पर तालिबान, हक्कानी और अल कायदा के लिए प्रशिक्षण शिविरों और शरणस्थलियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और न ही हम उनके बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से आतंकी नेटवर्क के लिए अवैध धन का हस्तांतरण करने की इजाजत देंगे।’’

 

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद