ईवी चार्जिंग ढांचा स्थापित करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने बीपीसीएल के साथ किया करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2022

नयी दिल्ली, दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की चार्जिंग का ढांचा स्थापित करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ करार किया है। बीपीसीएल ने पिछले वर्ष अपने 7,000 परंपरागत पेट्रोल पंपरों को ऊर्जा स्टेशनों में बदलने की घोषणा की थी। इन स्टेशनों पर अलग-अलग ईंधन विकल्प प्रदान किए जाएंगे। इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग सुविधा भी शामिल है।

इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां पहले से मौजूद ऊर्जा स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त चार्जिंग ढांचा स्थापित करेंगी। कंपनी के अनुसार, पहले चरण में दिल्ली और बेंगलुरु में शुरुआत के साथ कुल नौ शहरों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने बयान में कहा, ‘‘बीपीसीएल के साथ यह भागीदारी इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी होगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील