Hero Super Cup: रहीम के दो गोल से चेन्नईयिन ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 4-2 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2023

मंजेरी। रहीम अली के दो गोल की मदद से चेन्नईयिन एफसी ने यहां हीरो सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के के ग्रुप डी मैच में नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 4-2 से करारी शिकस्त दी। चेन्नईयिन एफसी ने 17वें मिनट में ही पहला गोल किया। रहीम ने दाहिने छोर से मिले क्रॉस पर यह गोल दागा। आकाश सांगवान ने 34वें मिनट में दूसरा गोल करके चेन्नई की बढ़त को दोगुना किया। जब लग रहा था कि मैच पूरी तरह से चेन्नईयिन एफसी के नियंत्रण में है तब रोचरजेला ने 42वें मिनट में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल किया।

इसे भी पढ़ें: Manchester City लगातार तीसरे साल चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब

चेन्नई की टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा। उसने दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में डुकर के गोल से 3-0 की बढ़त बनाई जबकि रहीम ने 82वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से चौथा गोल किया। इमिल बेनी ने अंतिम क्षणों में नार्थ ईस्ट के लिए गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली