By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2025
मिर्जापुर जिले में चुनार थाने की पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को करीब 20 लाख रुपये कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओ पी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि थाना चुनार पुलिस की टीम ने ग्राम सझौली स्थित रामरति देवी फार्मेसी कॉलेज के पास एक मोटर साइकिल सवार को रोका। उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल सवार के पास से कुल 101 ग्राम हेरोइन व 1400 रुपये बरामद किये गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान अनीश गिरी के रूप में हुई है जो बिहार के कैमूर का रहने वाला है। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद हेरोइन की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई।
उन्होंने बताया कि मामले में थाना चुनार पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।