Delhi में 10 करोड़ रुपये से अधिक की Heroin जब्त; दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2025

दिल्ली पुलिस ने नशे के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से ताल्लुक रखने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो किलो हेरोइन बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ रुपये आंकी गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान अंशुल राणा और गंगा प्रसाद उर्फ विक्की के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के द्वारका में छापेमारी के दौरान राणा के पास से कुल 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जबकि प्रसाद को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक अलग अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि द्वारका के एक स्कूल के पास हेरोइन की एक बड़ी खेप पहुंचाने वाले एक तस्कर की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के बाद अपराध शाखा की एक टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने सेक्टर आठ से में स्थित एक स्कूल से सटे एक खेल परिसर के पास राणा को पकड़ा और उसके बैग की तलाशी लेने पर 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।’’

उन्होंने बताया कि संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान, राणा ने खुलासा किया कि उसने यह प्रतिबंधित सामान प्रसाद से प्राप्त किया था, जो इसे उत्तर प्रदेश के बरेली से मंगवाता था। इसके आधार पर टीम ने लक्ष्मी नगर में प्रसाद की मौजूदगी पाई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में सक्रिय था, जिसमें प्रसाद कथित तौर पर बरेली से बड़ी मात्रा में हेरोइन खरीदता था और उसे राणा तक पहुंचाता था, जो फिर उसे राजधानी में स्थानीय तस्करों को वितरित करता था। पुलिस ने हेरोइन के अलावा तस्करी में कथित तौर इस्तेमाल किए जाने वाले एक स्कूटर और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए।

प्रमुख खबरें

कानून मंत्री का दावा: 2025 में न्यायिक नियुक्तियां हुईं बेहतर, ADR ने बदला न्याय का स्वरूप

Maharashtra: महायुति में Seat Sharing पर बढ़ी टेंशन, अठावले ने फडणवीस के सामने रखी अपनी Demand List

Year Ender 2025: महाकुंभ वाली मोनालिसा से 10 रुपये के बिस्कुट तक; 2025 के Viral Videos जिसने मचाया Internet पर गदर

Vande Bharat sleeper train का तूफानी Speed Trial, 180 kmph की रफ्तार पर भी नहीं छलका पानी का गिलास! Video