Fashion Hacks: अब Tummy Fat की नो टेंशन! जींस के साथ ये टॉप्स देंगे Super Slim लुक

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 26, 2026

जब फैशन की बात आती है तो ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं जींस पहनना पंसद करती हैं। ऑफिस  से लेकर कॉलेज तक, जीसं टॉप पहनना सबसे आसान लगता है। यह आपके लुक को भी गजब बनाता है। लेकिन कुछ लोगों को जींस टॉप पहनने में शर्मिंदी महसूस होने लगती है। इसके पीछे की वजह है इनका बेली फैट होना।


इसलिए सही टॉप का चयन बेहद अहम हो जाता है। जब आप अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर कपड़े चुनती हैं, तो उभरा हुआ पेट छिपाना आसान हो जाता है और बार-बार इसकी चिंता भी नहीं रहती। इतना ही नहीं, सही टॉप पहनने से आपका पूरा लुक ज्यादा स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आता है। अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रही हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टॉप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लुक को और भी निखार देंगे। चलिए जानते हैं इनके बारे में।


पेपलम टॉप (Peplum Tops)


जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ होता है या पेट निकला होता है, उनके लिए पेपलम टॉप एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस तरह के टॉप कमर से नीचे की तरफ फ्लेयर्ड होते हैं, जिससे हमारा बेली फैट आसानी से छिप जाता है। अगर आप यह टॉप पहनेंगी तो कमर स्लिम और हिप्स बैलेंस्ड लगती है।


एम्पायर लाइन टॉप


एम्पायर लाइन टॉप की खासियत इसकी ऐसी फिटिंग होती है, जो बस्ट के ठीक नीचे से ढीली हो जाती है। इसी वजह से पेट का उभरा हुआ हिस्सा आसानी से नजर नहीं आता। यह टॉप उन महिलाओं के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो टाइट या बॉडी-हगिंग कपड़े पहनने में सहज महसूस नहीं करतीं। एम्पायर लाइन टॉप में फुल स्लीव्स से लेकर थ्री-फोर्थ स्लीव्स तक कई तरह के डिजाइन भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।


ए-लाइन या लॉन्ग ट्यूनिक टॉप


इस तरह के टॉप बेली फैट को छिपा देते हैं। दरअसल, ये टॉप पेट से चिपकते नहीं है, जिससे हमारी बॉडी का शेप भी अच्छा नजर आता है। डार्क कलर के ऐसे टॉप्स जींस के साथ पेयर कर सकते हैं। इससे आप एकदम स्लिम लगेंगी।


रैप टॉप


रैप टॉप बेली फैट छिपाने के लिए सबसे बेस्ट होते हैं। ये टॉप कमर को शेप देता है, जिससे हमारी बॉडी बैलेंस्ड दिखती हैं। यदि आप इसे हाई-वेस्ट जींस के साथ वियर करेंगी, तो आपका लुक बेहद कमाल का दिखेगा।


एसिमेट्रिकल टॉप 


एसिमेट्रिकल टॉप का अनोखा और टेढ़ा-मेढ़ा कट पेट के हिस्से को खूबसूरती से छुपाने में मदद करता है। इसका अनइवन पैटर्न बॉडी शेप से ध्यान हटाकर स्टाइल पर फोकस लाता है। जब इसे जींस के साथ कैरी किया जाता है, तो पूरा लुक काफी ट्रेंडी और मॉडर्न नजर आने लगता है।

प्रमुख खबरें

Union Budget 2026 से टैक्सपेयर्स को मिलेगी बड़ी राहत? Income Tax और TDS में होंगे ये बड़े बदलाव

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला Mexico, फुटबॉल ग्राउंड पर बिछीं 11 लाशें, 12 घायल

Pakistan ने आतंकी के बेटे को बना रखा है अपनी आर्मी का DG-ISPR, मज़ा ना कराया वाले शरीफ क्यों बन गए हैं Meme मैटेरियल

Myanmar Border से Kishtwar तक आतंक पर प्रहार, इन जांबाजों को मिला कीर्ति और शौर्य चक्र सम्मान