भारत का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल Sri Lanka के राष्ट्रपति से मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2023

भारत के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात कर ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की दिशा में हुई प्रगति से अवगत कराया। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव पंकज जैन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर आए भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने विक्रमसिंघे से मुलाकात की। इस दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ऊर्जा सहयोग के लिए चिह्नित प्राथमिकता क्षेत्रों की दिशा में जल्द कदम उठाने से जुड़े मुद्दों पर अपनी सलाह भी दी।

भारतीय उच्चायोग ने यहां जारी बयान में कहा कि भारत की तरफ से श्रीलंका को उपहार में 500 सौर-चालित इंडोर कुकिंग सिस्टम भी दिए जाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की स्थानीय इकाई लंका इंडिया ऑयल कंपनी ने कहा कि पेट्रोलियम सचिव के साथ आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने त्रिंकोमाली में स्थित उसके टर्मिनल का दौरा भी किया। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान निर्मित इस तेल भंडारण टैंक का संचालन भारत एवं श्रीलंका मिलकर करते हैं। पिछले साल ऊर्जा संकट गहराने पर श्रीलंका ने त्रिंकोमाली में तेल भंडारण परिसर के संयुक्त विकास के लिए भारत के साथ एक समझौता किया था। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के श्रीलंका पेट्रोलियम उद्योग के साथ व्यापक चर्चा करने की उम्मीद है। इस दौरान आपसी सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर रहेगा।

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat