हिजाब विवाद पर बोले फारुख अब्दुल्ला- मज़हब पर हमला कर चुनाव जीतना चाहते हैं लोग, महबूबा ने फिर अलापा पाकिस्तान राग

By अभिनय आकाश | Feb 13, 2022

जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की रिपोर्ट तथा पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीपुल्स डेमाक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठत की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राजनीतिक मसला  है। धारा 370 खत्म करने से यह मसला सुलझा नहीं बल्कि और पेचीदा हुआ है। केंद्र सरकार को आज नहीं तो कल इसे लेकर पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी। यह सही है कि जितना जम्मू-कश्मीर में मुश्किलें और खून बहता है उतना बीजेपी को फायदा होता है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद, चार अन्य घायल

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने हिजाब मामले पर बयान देते हुए कहा कि मुल्क़ हर एक के लिए बराबर है आपको हक़ है कि आप क्या पहनना, क्या खाना और कैसे रहना चाहता हैं, सबका अपना मज़हब है,  जो मज़हब पर हमला किया जा रहा है ये कुछ कट्टरपंथी हैं जो चाहते हैं कि ये करके वे चुनाव जीत जाए।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री