खरीफ फसलों का MSP बढ़ाना ऐतिहासिक फैसला: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2018

विंध्याचल। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि इससे देश के गांवों को ताकत मिलेगी और लोग खेती करते हुए सुख से रह सकेंगे। शाह ने यहां संवाददाताओं में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट के सा​थियों को साधुवाद देना चाहता हूं । किसान हित में बड़ा फैसला किया है । इससे किसानों की बहुत सी समस्याओं का अंत होगा।’

शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है। इससे कुछ फसलों में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक फायदे की संभावना है। 

उन्होंने कहा, ‘जब से मोदी सरकार बनी, तब से एक के बाद एक किसान हित में फैसले लिये गये। नीम कोटेड यूरिया लाकर यूरिया की कालाबाजारी रोकी गई । अब देश में कहीं पर भी यूरिया की किल्लत नहीं है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाई गई, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आयी।’ इस दौरान शाह ने किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा लिये गये अन्य फैसलों का भी जिक्र किया।

प्रमुख खबरें

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी