हिलेरी को भरोसा, एफबीआई जांच में बदलाव नहीं होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2016

डेस मोइनेस (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भरोसा जताया है कि उनके द्वारा एक निजी सर्वर के इस्तेमाल संबंधी नए मिले ईमेलों को लेकर एफबीआई की समीक्षा से ब्यूरो के इस मूल निष्कर्ष में कोई बदलाव नहीं आएगा कि उन्हें आरोपों का सामना नहीं करना चाहिए। हिलेरी ने एफबीआई की ओर से मामले की फिर से जांच किए जाने की घोषणा के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा, ‘‘अमेरिकी लोग तथ्यों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के हकदार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अनिवार्य है कि ब्यूरो इस मामले पर बिना किसी देरी के विस्तार से जानकारी दे।’’ उन्होंने कहा कि एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने ‘‘कहा है कि वह नहीं जानते कि उनके पत्र में जिन ईमेलों का जिक्र किया गया है वे महत्वपूर्ण हैं या नहीं।’’ हिलेरी ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि वे ईमेल जो भी हैं, उनसे जुलाई में पहुंचे गए निष्कर्ष में कोई बदलाव नहीं आएगा।''

 

इस बीच हिलेरी की चुनाव प्रचार मुहिम ने नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि एफबीआई के प्रमुख इस मामले की फिर से जांच करने संबंधी अपने बयान को स्पष्ट करें। प्रचार मुहिम के अध्यक्ष जॉन पोडेस्टा ने कहा कि एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे को नए मिले ईमेलों की समीक्षा की घोषणा के संबंध में सांसदों को दिए गए पत्र के बाद ‘‘अमेरिकी लोगों को तत्काल और अधिक सूचना मुहैया करानी चाहिए।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह असाधारण बात है कि हम राष्ट्रपति पद के चुनाव से मात्र 11 दिन पहले इस प्रकार का कुछ देखेंगे।’’ पोडेस्टा ने कहा, ‘‘निदेशक का अमेरिकी लोगों के प्रति दायित्व है कि वह उन्हें इस बात की पूर्ण जानकारी तत्काल मुहैया कराएं कि वह क्या जांच कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि जुलाई में एफबीआई जिस निष्कर्ष पर पहुंचा था, इस बात से वह निष्कर्ष प्रभावित नहीं होगा।''

प्रमुख खबरें

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख