लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, विविध विषयों पर हुई चर्चा

By अंकित सिंह | Oct 28, 2021

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने आज नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। परमार की लोकसभा अध्यक्ष बिरला से यह मुलाकात दिल्ली स्थित उनके आवास पर हुई। दोनों के बीच काफी देर तक विविध विषयों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा कि दोनों लोगों के बीच विधान मंडलों की कार्रवाई तथा अनुशासन व शालीनता पर भी बात हुई। लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद विपिन परमार ने ट्वीट कर कहा कि आज श्री ओम् बिरला जी, माननीय अध्यक्ष- लोक सभा से शिमला में प्रस्तावित 16 से 19 नवंबर तक अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के शताब्दी वर्ष 2021 पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इससे पहले विपिन परमार ने तपोवन धर्मशाला में 15 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन ( शताब्दी वर्ष 2021) के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विधान सभा सचिवालय के अधिकारी, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा तथा जिला अधिकारी मौजूद रहे।


प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप