हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एक सप्ताह तक रहेंगे क्वारंटाइन, जांच रिपोर्ट में नहीं हुई संक्रमण की पुष्टि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनके परिवार के सदस्य और उनके कार्यालय एवं आवास के कर्मचारी एक सप्ताह तक पृथक-वास में रहेंगे। हालांकि, कोविड-19 की जांच में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। ठाकुर के कार्यालय में एक उप सचिव और मंडी के एक भाजपा नेता के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके ओकओवर स्थित आवास से 36 और राज्य सचिवालय से 27 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई थी। अतिरिक्त सचिवालय (स्वास्थ्य) आर.डी. धीमान ने बताया कि मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और दोनों बेटियों की बुधवार रात नौ बजे रिपोर्ट आई, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में लगा लॉकडाउन, आपातकालीन सेवाओं के अलावा सारी गतिविधियां बंद 

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास और सचिवालय से लिए गए सभी नमूनों की इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में जांच की गई, जिसमें सभी के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। ठाकुर और उनके परिवार के सदस्य बुधवार दोपहर से ही पृथक-वास में हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री और अन्य सभी एक सप्ताह तक पृथक-वास में रहेंगे और पांच-छह दिन बाद उनकी फिर ls जांच की जाएगी।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11