हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में इसे ‘कायरतापूर्ण हरकत’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं और असामाजिक तत्वों पर हर कीमत पर नकेल कसी जानी चाहिए।

सुक्खू ने बयान में कहा, ‘‘ इस बेहद दर्दनाक समय में हम मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम पीड़ितों के परिवारों और इस बर्बर कृत्य के प्रभावितों के साथ हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। (मैं) घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये। जान गंवानों वालों में अधिकतर पर्यटक थे।

प्रमुख खबरें

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Prabhasakshi NewsRoom: Ladakh में Shyok Tunnel खुल जाने से भारत की सामरिक ताकत और कनेक्टिविटी में इजाफा

बिल्कुल भी सहमत नहीं...EVM पर पिता फारूख से भिड़ गए CM अब्दुल्ला