हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुमार NDRF के प्रमुख नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2017

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुमार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी करके भारतीय पुलिस सेवा के 1985 बैच के अधिकारी कुमार को एनडीआरएफ में शीर्ष पद पर नियुक्त किया। एनडीआरएफ के निवर्तमान महानिदेशक आरके पंचनंदा को भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त करने के बाद से ही यह पद खाली पड़ा था। आईटीबीपी भारत चीन सीमा की रखवाली करती है।

बीती 30 जून को आईटीबीपी के डीजी का पदभार संभालने के बावजूद पंचनंदा अब भी एनडीआरएफ के डीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कुमार हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक हैं। वह अगले साल दिसंबर में सेवनिवृत्त होंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुमार को पद से मुक्त करने के बाद उनके जल्द ही दिल्ली में पदभार संभालने की उम्मीद है। डीजीपी ने कहा, 'मुझे एनडीआरएफ के डीजी के तौर नियुक्ति का आदेश मुझे प्राप्त हुआ है। जिस नए बल में मैं शामिल हो रहा हूं उसमें उन्नति, कुशलता और मजबूती लाना मेरा लक्ष्य है।'

 

अधिकारी पहले केंद्र की प्रतिनियुक्ति के दौरान सीआईएसएफ, रेल मंत्रालय की सतर्कता इकाई और रेलवे सुरक्षा बल में अपनी सेवा दे चुके हैं। एनडीआरएफ की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी और इसमें 12 बटालियन है। इसकी क्षमता 13,000 से ज्यादा कर्मियों की है।

 

प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा