By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017
शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा ने यह विश्वास जाहिर किया कि पार्टी राज्य विधानसभा में कम से कम 50 सीटें जीतेगी और एक स्थिर सरकार का गठन करेगी। विरोधी दल की गतिविधियों की रिपोर्ट समेत क्षेत्र से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद पार्टी की कोर कमेटी ने हमीरपुर में बैठक की और माना कि 68 सदस्यीय विधानसभा में 50 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
पार्टी के प्रदेश प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने कहा, ‘‘हमने क्षेत्र से मिली प्रतिक्रिया और कुछ जगहों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चुनाव पश्चात स्थिति पर चर्चा की। बहरहाल हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पार्टी एक स्थिर सरकार बनायेगी और 68 सदस्यीय विधानसभा में 50 से अधिक सीटें जीतेगी।’