हिमाचल प्रदेश: बंबर ठाकुर पर हमले के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2025

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनके आवास पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवल ने पीटीआई- को बताया गिरफ्तार किए गए लोगों में वह वाहन चालक भी शामिल है जिसने चार शूटरों को ठाकुर के घर के पास छोड़ा था।

उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। ठाकुर पर 14 मार्च को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों नेहमला किया था। पुलिस ने बताया कि पैदल आये हमलावरों ने करीब 12 गोलियां चलाईं, जिसमें ठाकुर, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और एक समर्थक घायल हो गये।

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित