हिमाचल को उसके हक का पानी मिलना चाहिए : मुख्यमंत्री सुक्खू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य के लोगों को उनके हिस्से का पानी मिलना चाहिए। सुक्खू ने यह टिप्पणी पंजाब और हरियाणा की सरकारों के बीच भाखड़ा बांध के जल बंटवारे को लेकर जारी विवाद के बीच कीॉ।

उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश की सबसे कीमती प्राकृतिक संपदा पानी है। राज्य 12,000 मेगावाट बिजली पैदा करता है, फिर भी हिमाचल को इससे क्या हासिल हुआ?’’

सुक्खू ने सवाल किया, ‘‘सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) 6,700 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है, लेकिन हमें यह पूछना होगा कि बदले में हिमाचल को क्या हासिल हुआ? पंजाब और हरियाणा पानी के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन पानी हिमाचल से बह रहा है। बदले में हमें क्या मिल रहा है?’’

मुख्यमंत्री ने न्यू शिमला के सेक्टर-5 में 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पार्किंग सुविधा का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने एक अन्य पार्किंग सुविधा, एक सामुदायिक केंद्र और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की। सुक्खू ने कहा, ‘‘मेरी बहन यहीं रहती है और मेरा बचपन भी यहीं बीता है। मेरी राजनीतिक यात्रा भी यहीं से शुरू हुई थी।

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat