हिमंत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह के लिए आमंत्रित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें डॉ. भूपेन हजारिका के सितंबर में शुरू होने वाले जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। हजारिका का जन्म आठ सितंबर 1926 को हुआ था।

असम के मंत्रिमंडल ने हाल ही में संगीत सम्राट हजारिका की स्मृति में साल भर समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक साल तक चलने वाले समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें असम आमंत्रित किया।’’

उन्होंने बताया कि हजारिका की जन्म शताब्दी वर्ष में पूरे भारत में कार्यक्रम के आयोजन और स्मारक सिक्का जारी करने आदि की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने असम जैव-इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करने का भी उनसे (प्रधानमंत्री मोदी) अनुरोध किया, जिसकी उत्पादन क्षमता 49 केटीपीए इथेनॉल है तथा इसमें फीडस्टॉक के रूप में 300 केटीपीए बांस का उपयोग किया जाएगा।’’

असम बायो इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड (एबीईपीएल) बांस अपशिष्ट से ईंधन-श्रेणी का इथेनॉल उत्पादन करने वाली पहली जैव-रिफाइनरी है और इसकी स्थापना नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और फिनलैंड की दो कंपनियों, फोर्टम और केमपोलिस ओवाई के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में की गई है।

शर्मा ने कहा, ‘‘इसके अलावा, मैंने उनसे दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं 5,700 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और दारंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आठ सितंबर 2025 को इन कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए सहमत हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट