By रेनू तिवारी | Sep 11, 2020
टीवी शो नागिन 5 की शुरुआत हो चुकी है और नागिन 5 में सबसे बड़ी आदि नागिन बनकर एक्ट्रेस हिना खान आयी थी। इस फिक्शन शो में हिना खान के अलावा एक्टर धीरज धूपर भी थे। हिना खान और धीरज धूपर की जोड़ी लोगों को पसंद आयी थी। हिना खान नागिग 5 का हिस्सा ज्यादा समय के लिए नहीं रही। वह कुछ एपिसोड के लिए ही शो में आयी थी। कुछ समय में ही उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि लोगों ने डिमांड की कि वह हिना खान और धीरज धूपर को साथ देखना चाहते हैं।
अब हिना खान और धीरज धूपर साथ में एक म्युजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं। हिना खान से इस नये वीडियो सॉन्ग की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
धीरज धूपर एक भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्हें मशहूर शो ससुराल सिमर का में प्रेम भारद्वाज और कुंडली भाग्य में करण लूथरा के किरदार के लिए जाना जाता है। वहीं हिना खान की बात करें तो हिना टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने कई रियलटी शो किए हैं और साथ में उन्होंने अपने लीड रोल वाली बॉलीवुड फिल्म हेक्ड भी की है।