हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही शुद्ध मुनाफा 1,525 करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2018

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के उपयोग की वस्तएं बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 30 सितंबर 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 19.51 प्रतिशत बढ़कर 1,525 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,276 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री 9,138 करोड़ रुपये हो गयी। यह पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में हुई उसकी बिक्री 8,199 करोड़ रुपये से 11.45 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2019 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के शेयर पर 9 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis