मेरठ में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश के तहत मेरठ-हापुड़ मार्ग पर मंगलवार देर रात तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई।

खरखौदा थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह के अनुसार, पुलिस टीम को एक बारातघर के पास स्थित बाग में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। पुलिस ने जब बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान उलधन गांव निवासी आसिफ के रूप में हुई है। उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि आसिफ खरखौदा थाने में हिस्ट्रीशीटर के रूप में नामजद है और उसके खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद तथा आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हाल में वह चार-पांच अक्टूबर की रात उलधन गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर पशु वध कर मांस और खाल बेचने की वारदात में कथित रूप से शामिल था। इस घटना में वह वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना के संबंध में खरखौदा थाने में नया मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि घायल अभियुक्त को इलाज के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Drishyam 3 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान! Ajay Devgn ने कहा- अभी आखिरी हिस्सा बाकी है, रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का प्रोमो

बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की बढेगी चुनौती! निलंबित TMC नेता हुमायूं कबीर ने नई पार्टी का किया ऐलान

North India Weather Update | कश्मीर में बर्फबारी और बारिश, उत्तर भारत में कोहरे का प्रकोप, झारखंड में घने कोहरे का अलर्ट

सरकार ने मनरेगा और लोकतंत्र दोनों पर बुलडोजर चला दिया..., VB G RAM G Act पर राहुल गांधी का नया वार