एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड ने रेलवे के लिये मशीन विकसित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2022

जयपुर|  भारी उद्योग मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएमटी लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के लिये एक ऊंची उत्पादकता वाली ग्राइंडिंग मशीन पेश की है, जिसकी कीमती इसी तरह के आयातित उपकरण की तुलना में आधी बैठेगी।

कंपनी की ओर से रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मशीन का इस्तेमाल रेलवे एक्सल के दोनों छोरों को एक ही सेटअप में बनाने के लिये किया जायेगा।

इससे आयातित मशीन के आधे से भी कम कीमत पर उत्पादकता दोगुनी हो जायेगी, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

इससे पहले यह मशीन भारतीय रेलवे द्वारा यूरोपीय देशों से आयात की जा रही थी। भारत में कोई भी मशीन टूल निर्माता ऐसी मशीनों को विकसित नहीं कर सकता था।

बयान के अनुसार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड के अजमेर संयंत्र के इंजीनियरों की टीम ने इस विश्वस्तरीय मशीन को विकसित किया है।

प्रमुख खबरें

BJP ने Brijbhushan के बेटे को दिया Loksabha का टिकट, Sakshi Malik ने कहा- देश की बेटियां हार गई

Pakistan के इस इलाके में चीन के नागरिकों पर लगा प्रतिबंध! आतंकियों से हारकर शहबाज सरकार ने लिया ये फैसला

रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का कांग्रेस ने किया बचाव, जयराम रमेश बोले- शतरंज की कुछ चालें अभी बाकी हैं

Akshaya Tritiya 2024: 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा है यह शुभ योग, इन राशियों को मिलेगा अचानक से धन लाभ