हॉकी इंडिया ने जूनियर टूर्नामेंट के लिए महिला टीम घोषित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2016

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने स्पेन के वेलेंसिया में 24 से 30 अक्तूबर तक होने वाली पांच देशों की अंतरराष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसकी कमान मिडफील्डर सोनिका को सौंपी गई है। आगामी टूर्नामेंट के लिए रशमिता मिंज को उप कप्तान बनाया गया है। 

दिव्या थेपे और सोनल मिंज गोलकीपर की भूमिका निभाएंगी।भारत को टूर्नामेंट के दौरान जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन और बेल्जियम जैसी यूरोप की शीर्ष टीमों का सामना करना होगा।

 

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: दिव्या थेपे और सोनल मिंज।

डिफेंडर: सलीमा टेटे, अस्मिता बार्ला, रशमिता मिंज, रितु, महिमा चौधरी और गगनदीप कौर।

मिडफील्डर: उदिता, मनप्रीत कौर, करिश्मा यादव, नवप्रीत कौर, सोनिका (कप्तान) और नवनीत कौर।

फारवर्डस: ज्योति, पूजा यादव, अल्का डुंगडुंग, संगीता कुमारी, अमरिंदर कौर और ज्योति गुप्ता।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा