Hockey World Cup 2023 का शानदार होने वाला है आगाज, कई सेलेब्रिटीज देंगे Performance

By रितिका कमठान | Jan 10, 2023

पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की शुरुआत होने में काफी कम दिन बचे है। हॉकी विश्व कप की शुरुआत से पहले शानदार उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हॉकी विश्व कप 2023 के उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए कई धमाकेदार पर्फॉर्मेंस की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे, स्थानीय गायक और विदेशी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। इस उद्घाटन समारोह को लेकर भी खास जोश युवाओं में है। उद्घाटन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

इस दिन होगा हॉकी विश्व कप का उद्घाटन
हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह 11 जनवरी को कटक के बारबाटी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह को लेकर कई तैयारियां की गई है। उद्घाटन समारोह की तैयारियां भी अंतिम स्तर में पहुंच गई है। खेल एवं युवा विभाग के अधिकारियों ने भी स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया है।

इनकी होगी पर्फॉर्मेंस
पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के आगाज को भव्य, शानदार और यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है। अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे है। इस उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार और युवाओं के फेवरेट रणवीर सिंह, अभिनेत्री दिशा पाटनी जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे। इस कार्यक्रम में संगीत निर्देशक प्रीतम, लीशा मिश्रा, ओडिशी नृत्य गुरु अरुणा महांती, नीति मोहन, गायक बेनी दयाल, गायक श्रेया लेनका और ब्लैकसन डांस ग्रुप द्वारा दमदार प्रस्तुति पेश की जाएगी।

उद्घाटन समारोह देखने के लिए करें ये काम
हॉकी विश्व कप 2023 के शो के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। इसे लाइव देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री हो रही है। वहीं इसका सीधा प्रसारण कई चैनलों पर भी किया जाएगा। बता दें कि उद्घाटन समारोह का आयोजन 11 जनवरी की शाम 3 बजे से शुरू होगा।

इस ऑस्ट्रेलिया की टीम है दमदार
इस विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2014 में नीदरलैंड के हेग में खिताब जीता था। टीम ने यहां अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही थी। उसने अपना पहला खिताब 1986 में मेजबान इंग्लैंड को हराकर जीता था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडी ओकेनडेन ने यहां पहुंचने के बाद कहा कि हमारे खिलाड़ी यहां आकर वास्तव में उत्साहित हैं और टूर्नामेंट में से हमें बड़ी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और विश्वास है कि हम खिताब जीतने में सक्षम होंगे। हमारी टीम के पास बहुत अनुभव है और यह वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां 13 जनवरी को फ्रांस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश