हार के बाद बोले होल्डर, वेस्टइंडीज की राह अब मुश्किल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

टांटन। बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने स्वीकार किया कि विश्व कप में अब सेमीफाइनल में जगह बनाना उनकी टीम के लिये मुश्किल होगा। वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 321 रन बनाने के बाद भी पराजय झेलनी पड़ी। अब कैरेबियाई टीम पांच में से तीन मैच हार चुकी है और चार ही मैच बाकी है। होल्डर ने कहा, ‘‘इस समय तो ऐसा लग रहा है कि राह बहुत मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है। हमें हर मैच को फाइनल की तरह खेलना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें हर मैच जीतना होगा ताकि उम्मीद बनी रहे।’’ वेस्टइंडीज को अगले दो मैचों में न्यूजीलैंड और भारत से खेलना है। होल्डर ने कहा ,‘‘ अगर हमें सेमीफाइनल खेलना है तो सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराना होगा। हमें खुद पर विश्वास बनाये रखना होगा।’’

प्रमुख खबरें

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते