Holi 2024 Skin Care Tips: स्किन टोन के अनुसार होली पर ऐसे करें त्वचा की देखभाल

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 16, 2024

होली का पर्व आने वाला है, होली की तमाम तैयारियां शुरु हो चुकी है। होली के दिन सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और काफी मस्ती करते है लेकिन असली मेहनत होली के बाद शुरु होती हैं। होली खेलने के दौरान कई लोग पक्का रंग लगा देते हैं और आपको इसका पता तब चलता है जब बात रंग छुड़ाने की होती हैं। होली के रंग त्वचा को नुकसान पहुंचाता है साथ ही इसे छुटाने की समस्या काफी रहती है। इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो करने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। स्किन टोन के अनुसार किस तरह से स्किन की देखभाल करें चलिए आपको बताते हैं।

ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन

इस स्किन टाइप के लोगों को चेहरे पर रंग की वजह से पिंपल्स हो सकते हैं। वहीं इस समस्या से बचने के लिए आप होली खेलने से पहले स्किन को मॉइश्चरज करें। रंग को छुटाने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से पिंपल्स की समस्या पैदा न हो। वहीं स्किन टोन वाले लोग वॉटर बेस्ड मेकअप का भी इस्तेमाल कर सकती है।

ड्राई स्किन और नॉर्मल स्किन

अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो आप तेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। होली खेलने के बाद रंग छुडाने के लिए त्वचा को रगड़े नहीं बल्कि फेसावॉश की मदद से रंग को छुडाएं और उसके बाद भी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चरज करें। ताकि रंग की वजह से स्किन से जुडी कोई समस्या न हो। वहीं नॉर्मल स्किन टोन वाले लोग भी होली खेलने से पहले नारियल तेल लगाएं।

सेंसिटिव स्किन 

यदि आपकी स्किन को सेंसेटिव है तो आप होली के रंगों का रिएक्शन जल्दी हो सकता है। इस स्किन टोन वाले पहले अपने फेस पर तेल लगा लें जिससे स्किन को कोई नुकसान न हो। अगर आप होली खेलने के लिए बाहर जा रहें तो इस दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें ताकि आप रंग और धूप से बच सके।

प्रमुख खबरें

Kejriwal, Sisodia, Jain जैसे लोगों का BJP में कभी स्वागत नहीं होगा : Anurag Thakur

Chhattisgarh : छात्रा ने लगाया शिक्षक पर पिछले नौ वर्ष से लगातार बलात्कार करने का आरोप

चुनावी बॉण्ड घोटाले की SIT से जांच संबंधी याचिका पर जल्द होगी सुनवाई: Prashant Bhushan

प्रधानमंत्री ने Sharad Pawar को NDA में शामिल करने की कोई पेशकश नहीं की, बस सुझाव दिया: Fadnavis