Holi Bhai Dooj 2025: 15 मार्च को मनाया जा रहा होली भाई दूज का पर्व, जानिए मुहूर्त और उपाय

By अनन्या मिश्रा | Mar 16, 2025

हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज का त्योहार बनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक होता है। इस बार भाई दूज की डेट को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन है। कुछ लोगों का मानना है कि होली भाई दूज का पर्व 15 मार्च को मनाया जा रहा है तो कुछ लोग 16 मार्च को भाई दूज का पर्व मनाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको होली भाई दूज की डेट, शुभ मुहू्र्त और उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।


होली भाई दूज की तिथि

हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरूआत 15 मार्च की दोपहर 02:33 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी की 16 मार्च की शाम 04:58 मिनट पर रही है। ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से होली भाई दूज का पर्व 16 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है।


शुभ मुहूर्त

बता दें कि 16 मार्च को द्वितीया तिथि शाम 04:58 मिनट पर खत्म हो रही है। ऐसे में आप सुबह से लेकर शाम को मुहूर्त खत्म होने तक यानी की 04:58 मिनट तक भाई को तिलक कर सकते हैं।


उपाय

इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न और धन समेत कई अन्य चीजों का दान करना चाहिए। इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।


होली भाई दूज पर भाई की लंबी उम्र के लिए यमुना नदी में भाई को स्नान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भाई की उम्र लंबी होती है।


वहीं भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती के लिए भाई के हाथ में कलावा बांधे और उनकी लंबी उम्र के लिए भगवान से कामना करें और तिलक करें।


भाई की लंबी उम्र के लिए होली भाई दूज पर उसे रुद्राक्ष की माला पहनाएं। इससे वह हमेशा भगवान शिव से जुड़ा रहेगा।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान