Home Minister Amit Shah आज आएंगे मुंबई, मुंबई विश्वविद्यालय में देंगे व्याख्यान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2023

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को यहां मुंबई विश्वविद्यालय में लक्ष्मणराव इनामदार स्मृति व्याख्यान देंगे। मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता थे और इस व्याख्यान का आयोजन ‘सहकार भारती’ के सहयोग से किया जा रहा है। ‘सहकार भारती’ एक सहकारी संस्था है, जिसकी स्थापना इनामदार ने की थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश के विकास में सहकारी क्षेत्र का बेहद महत्व है। विश्वविद्यालय के वाणिज्य, प्रबंधन और अर्थशास्त्र विभाग सहकारी क्षेत्र में अध्ययन और अनुसंधान करते हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह शहर में गणपति पंडालों में भी जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित

ईसाई समुदाय से पीएम मोदी का निरंतर जुड़ाव, क्रिसमस प्रार्थना में शामिल होकर दिया एकता का संदेश

Tulsi Pujan Diwas: एक बार तुलसी जी भगवान विष्णु से दूर चली गईं, तो कैसे श्रीहरि ने उन्हें मनाया

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!