होंडा ने उतारा एसयूवी डब्ल्यूआर-वी का नया संस्करण, कीमतें 8.5 लाख रुपये से शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2020

नयी दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) डब्ल्यूआर-वी का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमतें 8.5 लाख रुपये और 9.7 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपये और 11 लाख रुपये है। डब्लूआर-वी के इस संस्करण में एकीकृत डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स)) के साथ नये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नये 16 इंच के मिश्र धातु के पहिये और शार्क फिन एंटीना जैसे विभिन्न बदलाव किये गये हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गाकु नाकानिशी ने एक बयान में कहा, हम लगातार ऐसे उत्पाद बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षक लगते हों। हम नये लुक्स और फीचरों से लैस डब्ल्यूआर-वी को पेश करते हुए बेहद खुश हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड से 70 लाख किसानों को मिलेगा ये फायदा, जानें आवेदन करने का तरीका


नये संस्करण में टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, 17.7 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर दिये गये हैं। सुरक्षा उपकरणों में चालक और सामने वाले यात्री के लिए दोहरे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक वितरण (ईबीडी), मल्टी-व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर के साथ मानक एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) शामिल हैं। एचसीआईएल अब तक देश में इस मॉडल की लगभग एक लाख इकाइयां बेच चुकी है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार