किसान क्रेडिट कार्ड से 70 लाख किसानों को मिलेगा ये फायदा, जानें आवेदन करने का तरीका

kisan credit card

बैंकों ने 70 लाख किसान कार्डधारकों को 62,870 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दे दी है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, 30 जून, 2020 की स्थिति के अनुसार आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कुल 2 लाख करोड़ रुपये के सस्ते कर्ज के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं।

नयी दिल्ली। बैंकों ने किसानों को खरीफ के दौरान बुवाई जरूरतों को पूरा करने के लिये 62,870 करोड़ रुपये की ऋण सीमा के साथ 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘30 जून, 2020 की स्थिति के अनुसार आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कुल 2 लाख करोड़ रुपये के सस्ते कर्ज के तहत 62,870 करोड़ रुपये की ऋण सीमा के साथ 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं....।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन की कंपनी हुआवे और जेडटीई को बताया देश के लिए खतरा, लगाई पाबंदी

उल्लेखनीय है कि सरकार ने मई में मछुआरों और पशुपालन उद्योग से जुड़े कृषक समेत 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये 2 लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज देने की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़