Honda की 2030 तक भारत में पांच नई एसयूवी उतारने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2023

नयी दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी होंडा की भारत में 2030 तक एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल सहित पांच नई एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) पेश करने की योजना है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हम भारत में अपने को एक बार फिर आजमाना चाहते हैं। कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपनी वैश्विक मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट का अनावरण किया। यह वाहन हुंदै की क्रेटा, किआ की सेल्टोस और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को टक्कर देगा।

इसे भी पढ़ें: Rapido case: उच्चतम न्यायालय दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई को सहमत

एलिवेट का पूर्ण-इलेक्ट्रिक संस्करण तीन वर्ष के अंदर पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना एलिवेट को अगले कुछ माह में त्योहारी सीजन में उतारने की है। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने यहां पीटीआई-को बताया, “हमारी योजना 2030 तक एलिवेट समेत पांच एसयूवी उतारने की है। फिलहाल हमारी यही योजना है।” होंडा एलिवेट के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है। भारत में अभी कंपनी सेडान सिटी और अमेज बेचती है।

प्रमुख खबरें

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’

दिल्ली में फिर छाया घना ज़हरीला स्मॉग, AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार, कम विज़िबिलिटी के कारण उड़ानों पर भारी असर!

पहलगाम आतंकी हमले का सच अब आएगा सबके सामने बाहर, NIA की चार्जशीट खोलेगी पाकिस्तान के आकाओं का सच?

कर्नाटक के अथानी में वीर शिवाजी महाराज की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित, Jyotiraditya Scindia ने किया अनावरण