अमेरिका की ओर बढ़ रहे होंडुरास के शरणार्थी, ट्रंप उन्हें रोकने को तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

सियुडैड हिडाल्गो (मेक्सिको)। अमेरिका की ओर बढ़ रहे होंडुरास के हजारों शरणार्थी रविवार को एक नदी पार करके मेक्सिको में प्रवेश कर गए। दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इन शरणार्थियों को अमेरिका की ओर बढ़ने से रोकने के लिए ‘‘सभी प्रयास’’ किए जा रहे हैं। मेक्सिको प्रशासन अपने देश और ग्वाटेमाला के बीच सीमा पर बने एक पुल पर इस काफिले को रोकने में कामयाब रहा था लेकिन कई शरणार्थी बाद में कामचलाऊ नौकाओं के जरिये नदी मार्ग से रविवार को फिर से अमेरिका की ओर बढ़ने लगे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अवैध तरीके से आने वालों को हमारी दक्षिणी सीमा पार करने से रोकने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं। लोगों को पहले मेक्सिको में शरण के लिए आवेदन देना होगा और अगर वे ऐसा करने में नाकाम रहे तो अमेरिका उन्हें वापस भेज देगा।’’ संघीय पुलिस कमांडर के अनुमान के अनुसार, करीब 3,000 लोगों का काफिला मेक्सिको की ओर बढ़ रहा है।

तकरीबन एक हजार शरणार्थियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं जो अवैध रूप से ग्वाटेमाला के जरिए मेक्सिको में प्रवेश करने की उम्मीद लिए सीमा पर स्थित पुल पर फंसे हैं। मेक्सिको प्रशासन ने कहा कि जो लोग पुल पर हैं पहले उन्हें देश में प्रवेश करने के लिए शरणार्थी होने का दावा करते हुए आवेदन देना होगा। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिमी मोराल्स ने कहा कि होंडुरास से 5,000 से भी ज्यादा शरणार्थी ग्वाटेमाला में आए थे लेकिन उनमें से करीब 2,000 स्वदेश लौट गए। मेक्सिको प्रशासन ने शनिवार को पुल पर फंसे महिलाओं और बच्चों के लिए सीमा खोल दी और उन्हें सियुडैड हिडाल्को से करीब 40 किलोमीटर दूर तापचुला शहर ले जाया गया। अभी भी पुल पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA